दोस्तों इंडियन आइडल में हाल ही में एक प्रतियोगी ने नेहा कक्कड़ को किस किया था जिसकी वजह से सोशल मीडिया में काफी बवाल मच गया था, इसी मुद्दे पर विशाल डडलानी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
दर असल ऑडिशन शूट करते समय गुजराती वेश में आये एक व्यक्ति ने नेहा कक्कड़ को ढेर सारे गिफ्ट दिए थे और उसके बाद नेहा ने उसे थोड़ा सा हग किया, इतने में उसने नेहा को पकड़कर किस कर लिया था, ये देखकर सभी लोग चौंक गए थे और नेहा काफी असहज महसूस कर रही थी। Image Source: google Images
शो के दूसरे जज विशाल डडलानी ने सोशल मीडिया पर अपनी राय देते हुए कहा की वो चाहते थे की पुलिस को बुलाया जाये लेकिन नेहा ने उनसे कहा की उसे जाने दो, विशाल ने कहा की लगता है उस प्रतियोगी को मानसिक चिकित्सा की जरुरत है जो हम करवाने की कोशिश भी करेंगे, विशाल की ट्वीट पर लोगों ने कमेंट करते हुए लिखा की उस लड़के को थप्पड़ मारना चाहिए था विशाल सर। Image Source: google Images
दोस्तों आपको क्या लगता है उस लड़के के साथ क्या करना सही होता? कमेंट करें और फॉलो करें, आपका दिन शुभ रहे, धन्यवाद।